एसडीएम ने धरना स्थल युवाओं की जानी समस्या

0

अर्पित चोपड़ा खवासा

शासकीय बालक उमावि खवासा के खेल मैदान पर चल रहे बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य से असंतुष्ट होकर विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं के धरने पर बैठने के बाद एसडीएम जे एस बघेल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे एसडीएम से युवाओं ने खेल मैदान के लिए आवंटित जमीन का सीमांकन कर वास्तविक जमीन पर बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग की। युवाओ ने कहा कि अभी बाउंड्रीवाल वास्तविक जगह पर न बनाते हुए काफी अंदर की ओर बनाई जा रही है। वही ईंट भट्ठा संचालकों ने भी अपनी समस्या बताई। एसडीएम बघेल ने जल्द ही सीमांकन करवाने का आश्वासन दिया साथ ही सीमांकन होने तक ठेकेदार को कार्य रोकने हेतु निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा कि स्कूल को 4 हेक्टेयर जमीन आवंटित है और सीमांकन कर पूरी जमीन पर बाउंड्रीवाल बनवाई जाएगी। विरोध करने वाले युवाओं ने बताया कि हम जनहित को लेकर विरोध कर रहे है। यदि अभी इस जमीन को छोड़ दिया गया तो भविष्य में महाविद्यालय खुलवाने में भी समस्या आएगी। इस मौके पर गिरधावर दीपक रावत, पटवारी रूपसिंह भूरिया, खवासा सरपंच रमेश बारिया, खवासा चौकी प्रभारी रमेश कोली आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.