एमपीपीएससी की परीक्षा में भंवर चौहान व संजय चौहान नायब तहसीलदार के पद पर चयनित, जिलेवासियों में हर्ष

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
एमपीपीएससी 2017 के तहत किशनपुरी निवासी भंवर पिता भारतसिंह चौहान का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है इससे पहले भंवर वर्ष 2012 से निरन्तर 4 वर्ष तक साक्षात्कार तक पहुंच रहे थे, लेकिन उनका चयन नहीं हो पा रहा था फिर भी निरन्तर प्रयास जारी रखाए आखिरकार इस वर्ष उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। वे इस सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता. गुरुजनो, भैया व दीदी-जीजाजी के आशीर्वाद व अपनी निरन्तर मेहनत को देते है। भंवर की इस कामयाबी से घर व समाज में खुशी का माहौल है। भंवर के पिता भारतसिंह चौहान सहायक संचालक (सेवानिवृत्त) कृषि विभाग जिला झाबुआ में पदस्थ थे व भंवर की माता कान्ताबाई चौहान, भंवर को निरन्तर मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित करती रहती है जिनके प्यार व स्नेह से उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है।
एमपीपीएससी 2017 के तहत किशनपुरी निवासी संजय पिता वसना चौहान का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है। इससे पहले संजय 2016 में भी बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर चयनित होकर कुक्षी जिला धार में पदस्थ है। इस वर्ष भी लगातार कठोर परिश्रम करते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है वे इस सफलता का श्रेय वे अपने माता-पिता, गुरुजनों व भैया-भाभी के आशीर्वाद व अपनी निरन्तर मेहनत को देते है। संजय की इस कामयाबी से घर व समाज में खुशी का माहौल है। संजय के पिता वसना चौहान सहायक उपनिरीक्षक (पुलिस विभाग) के पद पर पिथमपुर जिला धार में पदस्थ है व संजय की माता चेनीबाई चौहान, संजय को निरन्तर मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित करती रहती है जिनके प्यार व स्नेह से वे अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर अग्रसर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.