एमएल फुलपगारे संभागीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त

0

झाबुआ। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा संगठन को निरंतर विस्तारित किया जा रहा है। झाबुआ जिले में संगठन की सक्रियता एवं पदाधिकारियों के प्रयासो को देखते हुए जिले को नए उत्तरदायित्व दिए जा रहे हैं। जिला संगठन के संरक्षक एमएल फुलपगारे को प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार दुबे द्वारा संभागीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। 

फूलपगारे द्वारा इस नियुक्ति पर संगठन को धन्यवाद देते हुए, संगठन कि सक्रियता से सेवा करने हेतु आश्वस्त किया है। जिसने संभाग स्तर पर संगठन का विस्तार एवं नव सदस्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, छोटे शहरों में सम्मेलन व पेंशनर्स को राहत देने के प्रयास किए जाएंगे। जिला झाबुआ इकाई द्वारा इस महत्वपूर्ण नियुक्त का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष शांति वसुनिया, जिला सचिव भेरूसिंह सोलंकी रूपसिंह खपेड हीरालाल लाखेरी मानसिंह बामणिया सोमला नलवाया भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, जयेंद्र वैरागी कुलदीप सिंह पंवार शरत शास्त्री, बालमुकुंद सिंह चौहान सेवता चौहान फतेहलाल वसुनिया जयंतीलाल राठौर कालुसिंह परमार बाबूसिंह चौहान शंकरसिंह राठौर, विद्या गामड़ श्रीमति कुंता सोनी सुश्री रुक्मिणी वर्मा समीऊद्दीन सैयद रतन सिंह राठौर भीमसिंह मोहनिया श्रीमति गौरी कटारा बापूसिंह कटारा, पोपसिंह राठौर एवं संगठन के अन्य सदस्यों द्वारा भी शुभकामनाएं दीं गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.