एनएसयूआई ने एमएसडब्ल्यू संचालित करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ। शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में संचालित विषय एमएसडब्ल्यू शासन द्वारा संचालित करने की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा इस संबंध में सोमवार को दोपहर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन संगठन के जिलाध्यक्ष विनय भाबोर के नेतृत्व में प्रेषित किया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि शासकीय पीजी कॉलेज झाबुआ में संचालित विषय एमएसडब्ल्यू जनभागीदारी द्वारा संचालित है, जिसके कारण एमएसडब्ल्यू के छात्रों को किसी भी प्रकार की शासकीय सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पाती है। जनभागीदारी से एमएसडब्ल्यू की वार्षिक फीस करीब 10 हजार रू. है, परन्तु सुविधाएं कुछ भी नहीं है। ज्ञापन में आगे बताया गया कि एमएसडब्ल्यू विषय में कोई स्थायी प्राध्यापक भी नहीं है। ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त विषय के छात्रों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए एमएसडब्ल्यू शासन द्वारा सचालित करते हुए प्राध्यापक की नियुक्ति की जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि मांगों का अतिशीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा, जिसकी जवाबदारी शासन एवं जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय संगठन के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.