एचआईवी-एड्स को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

0

झाबुआ। एड्स का ज्ञान, बचाए जान,,, को साकार करते हुए सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को मेघनगर वेयर हाउस में एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 22 हम्मालो को एड्स से बचाव की जानकारी जानकारी दी गई।

जिला चिकित्सालय के आइसीटीसी काउंसलर वाजिद कुरैशी ने HIV/AIDS से संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तिओ के प्रति लांछन एवं भेदभाव की रोकथाम के लिए HIV/AIDS एक्ट 2017 के बारे में जानकारी दी। जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस टीआई की कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति चौहान ने HIV/AIDS, STI  के बारे में विस्तृत  जानकारी दी गई कि एचआईवी क्या हैं यह किन कारणों से फैलती हैं इससे कैसे बचा जा सकता हैं इसकी रोकथाम के बारे मै बताया गया।

आउट रिच वर्कर संजय सिंगोड़ ने STI तथा HIV की मुफ्त जाँच व उपचार के संबंध में जानकारी देते हुए आईसीटीसी के बारे में जानकारी दी। भावेश सोलंकी ने एचआईवी/एड्स की जानकारी देते हुए उपस्थित भाइयों को IEC मटेरियल बांटा तथा 1097 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। TB के बारे मे भी बताया कि यह किस प्रकार से फेलती है, इसके लक्षणों के बारे में भी बताया गया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.