एक शाम मुरली वाले के नाम, प्रचार रथ रवाना, शुक्रवार का दिन रहेगा भजन सम्राट के नाम

0

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः विश्व विख्यात भजन सम्राट विनोद अग्रवाल की भजन संध्या एक श्याम मुरली वाले के नाम को लेकर पूरे अंचल में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जारहा है। इसी कड़ी में आज राधाकृष्ण बिहारी मंदिर पैलेस गार्डन से प्रचार रथ को समाज सेवी प्रकाश पडियार एवं राधाकृष्ण मंदिर के महंत मनीष बैरागी ने प्रातः हरी झंडी दिखा कर रथ को बिदा किया। सुदामा मंडल के अजय रामावत, राकेश झरबडे, राजेन्द्र शर्मा, नीरजसिंह राठौर, सुधीर कुश्वाह, राजेश नागर, अब्बूचाचा, अजय शर्मा राधेश्याम सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रथ को विदाई दी।

समिति के अजय रामावत के अनुसार 13 फरवरी को उत्कृष्ठ मैदान पर विश्व स्तरीय ख्याति प्राप्त विनोद अग्रवाल की भजन संध्या में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रण दिया जाकर उन्हे सायंकाल साढ़े 7 बजे भजन संध्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया जा रहा है। प्रचार प्रसार रथ जिले के विभिन्न अंचलों में आज और कल व्यापक प्रचार प्रसार करके लोगों को इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध करेगा।

ज्ञातव्य है कि विनोद अग्रवाल की भजन संध्या को लेकर सभी समाजों, ने बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। वही पूरे अंचल में इस कार्यक्रम को लेकर लोगों मे व्यापक उत्साह दिखाई दे रहा है ।

DSC00735

विनोदजी अग्रवाल का दिन भर रहेगा व्यस्त कार्यक्रम:

सुदामा मंडल के नीरजसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 फरवरी को प्रातः साढे पांच बजे पश्चिम एक्सप्रेस से विनोद अग्रवाल का मेघनगर रेलवे स्टेशन पर आगमन होगा जहां जिले की परंपरानुसार नगर की धार्मिक, साामजिक संस्थाओं एवं सुदामा मंडल के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। अग्रवाल इसके बाद झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगें तथा नेचुरल रेसीडेंसी मारूति रेस्टोरेंट पर स्वल्पाहार कर वही ठहरेंगें।

प्रातः 10 बजे नगर के प्राचिन गोवर्धननाथ मंदिर में दर्शनार्थ जायेगें वहीं साढे 10 बजे राधाकृष्ण सरकार मंदिर मे दर्शन के पश्चात प्रातः 11 बजे  पवित्र तीर्थस्थल देवझिरी में जाकर भगवान संकट मोचन महादेव के दर्शन करंेगें । वहां से लौटकर अपने निवास स्थल नेच्ुारल रेसिडेंसी पहुंचेंगें जहां 11.40 बजे नगर की मीडिया से भेंट कर प्रेस वार्ता लेगें । दोपहर 12.20 बजे भोजन एवं विश्राम के बाद सायंकाल साढे 7 बजे उत्कृष्ट उमावि मैदान पर एक शाम मुरलीवाले के नाम  कार्यक्रम में अपनी चुनिंदा एवं ख्यातिप्राप्त भजनों की संगीत मय प्रस्तुतिया देगें । कार्यक्रम के उपरान्त निवास स्थान पर उनका आगमन होगा एवं सुदामा मंडल के कार्यकर्ताओं से सौजन्य वार्ता  के बाद भोजन पष्चात विश्राम करेगें तथा 14 फरवरी को प्रातः वाहन द्वारा बदनावद में आयोजिक कार्यक्रम के लिये प्रस्थान करेगें ।

सुदामा मंडल के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी एवं हर्ष भटृ के अनुसार विनोज जी अग्रवाल शुक्रवार दोपहर 11-40 बजे स्थानीय नेचुरल रेसिडेंसी मारूति रेस्टोरेंट परिसर में नगर की मीडिया से भेंट कर पत्रकार वार्ता को संबोधित करेगें । सुदामा मंडल ने नगर के सभी मीडिया प्रमुख, पत्रकारों, प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से अनुरोध किया है कि उक्त प्रेस वार्ता में सहभागी होकर  कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.