एक दिवसीय झाबुआ के दौरे पर आए मंत्री गोपाल भार्गव से राणापुर-मोहनखेड़ा मार्ग को टू लेन करने की मांग की

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ लाइव 

एक दिवसीय झाबुआ जिले के प्रवास पर आए मध्य प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को पारा वासियों की ओर से वर्षों से उपेक्षित राणापुर मोहनखेड़ा मार्ग को लेकर जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जैन रत्न प्रकाश छाजेड़ एवं जिला पंचायत सदस्य भाजपा महामंत्री वालसिंह मसानिया भाजपा के पारा मंडल अध्यक्ष सज्जनसिंह अमलियार ने मंत्री से सौजन्य भेंट कर इस मार्ग को अविलंब बनाने की मांग की है।

यह मार्ग इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग का सहायक मार्ग घोषित किया हुआ है, लेकिन आजादी के समय से लेकर अभी तक इस मार्ग की उपेक्षा होती आ रही है । उक्त मार्ग विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल मोहनखेड़ा यही स्थित है। गुजरात से जोड़ता है साथ ही इस मार्ग के बनने से बड़ौदा दाहोद अलीराजपुर जोबट राणापुर आजाद नगर होते हुए पारा से सीधा मोहनखेड़ा पहुंच मार्ग है इससे इस मार्ग के बनने से हजारों यात्रियों को सुगमता प्राप्त होगी एवं मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर व्यापार व्यवसाय की दृष्टि से सीधे पहुंच सकेंगे। जहां एक और मध्य प्रदेश में सड़कों जाल बिछाया जा रहा है वही केवल इस मार्ग को को ही क्यों हमेशा अपेक्षित किया जाता रहा है यह क्षेत्र की जनता हमेशा से अपने आप को उपेक्षित सा महसूस कर रही है। जबकि यह भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है। अब देखना होगा कि मंत्री जी को अवगत कराने के बाद उक्त मार्ग का स्वीकृति एवं कार्य प्रारंभ कब तक होता है। यहां की जनता के द्वारा कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी अवगत कराया है एवं कई जनसभाओं में उन्होंने अपने अंदाज में इस मार्ग को बनाने का आश्वासन भी दिया है। लेकिन आज दिनांक तक उक्त मार्ग उपेक्षित है। क्या इस बार फिर यहां की जनता की इस मांग को सुना जाएगा या ऐसे ही उन्हें अपने हाल पर रोने के लिए छोड़ दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.