एकलव्य कोचिंग क्लासेस पहुंचे डिप्टी कलेक्टर दीपक चौहान, विद्यर्थियों को दिए टिप्स

0

झाबुआ। आज एकलव्य नि: शुल्क कोचिंग क्लास झाबुआ में वर्ष 2016 डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित दीपक चौहान का स्वागत किया गया। इस दौरान कोचिंग संचालक प्रो. महेश भाबर ने कहा कि विगत 3 वर्षों से डिप्टी कलेक्टर का पद झाबुआ जिले के होनहार प्रतिभागियों द्वारा मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग के माध्यम से प्राप्त कर रहे है। आदिवासी क्षेत्रो में एकलव्य बहुत है, सिर्फ आवश्यकता है ऐसे एकलव्यों को निखारने और तरासने की है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर दीपक भारतसिंह चौहान ने भी अपने अनुभव प्रतियोगी विद्यर्थियों के साथ शेयर किए और कैसे बने डिप्टी कलेक्टर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से आदि बातों को सांझा किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर चौहान ने तैयारी की रणनीति कैसे बनाए, क्या पढऩा चाहिए, क्या नहीं पढऩा चाहिए? साथ ही सामान्य ज्ञान को कैसे पढ़े कम समय में? इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, संविधान, साइन्स, मैथ्स रीजनिंग, एप्टीट्यूट की तैयारी कैसे की जाए आदि के बारे में जानकारी कोचिंग क्लास में दी और आगामी प्रतियोगियों को भविष्य में डिप्टी कलेक्टर पद पाने के लिए शुभकामनाएं दी। प्रो. एकलव्य नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस राजवाड़ा झाबुआ के प्रो. महेश भाबर से उनके मोबाइल 9407890777 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.