झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः दाऊदी बोहरा समाज के 52 वे धर्मगुरू सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहेब की 104वीं सालगिरह व 53वें धर्मगुरू सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (त.उ.स.) की सालगिरह स्थानीय जैनी मस्जिद मे धार्मिक उल्लास से मनाई गई। ज्ञातव्य है कि आलीकदर मौला की सालगिरह रमजान मुबारक कि 23 मी रात को जागरण की रात आती समाजजन रोजे नमाज व इबादत मे मस्गुल रहते है। इसलिए उनकी भी सालगिरह 52 वे धर्मगुरू के साथ मनाई जायेगी।
सेटेलाइट से हुआ प्रसारण:
सोमवार साालगिरह के मुबारक अवसर पर उदयपुर (राजस्थान) से आलीकदर मौला की वाअज का सीधा प्रसारण सेटेलाइट के माध्यम से पूरी दुनिया मे एक साथ हुआ जैनी मस्जिद मे भी समाजजनो ने इकठ्ठे होकर उक्त वाअज की बरकत लीं। जिसमे मौला ने एकता व मिलजुलकर रहने पर जोर देते हुए 52 वे धर्मगुरू सैयदना साहब के बताए मार्ग का अनुसरण करने पर जोर दिया। आलीकदर मौला मे सम्पूर्ण विश्व में पर्यावरण स्वच्छता के सिद्धांत पर चलने की बात कही।
रक्तदान का किया आयोजन:
प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष सैयदना साहब की 104 वी सालगिरह पर झाबुआ जिला चिकित्सालय मे झाबुआ वाली मुल्ला शेख नुरूद्दीन भाई पिटोलवाला की उपस्थित समाज के लोगो ने रक्तदान देकर नई मिसाल पेश की। जिसमे मेघनगर वाली मुल्ला अलीअसगर बोहरा, मोहम्मद भाई लिमखेडा, युसुफ भाई चल्लावाला, अलीअसगर ईज्जी, युसुफ बाम्बे ने झाबुआ जाकर रक्तदान किया।
लंबी उम्र की कामना:
बोहरा समाज ने मिलादुन नबी से लेकर बुरहानुद्दीन मौला व 53 वे धर्मगुरू आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (त.उ.स.) कि सालगिरह तक 40 दीनी सम्पुर्ण कार्यक्रमो में विशेष नमाज अदाकर समाजजनो ने आली कदर मौला की लम्बी उम्र की कामना की।