उप मंडी खुलने से किसानों को उपज का मिला सही दाम

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबडी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
रामा विकासखंड के अंतर्गत पारा उपमंडी में आज सोयाबीन 3055 से 3251 रुपए प्रति क्विटंल के भाव बिका। इस दौरान किसानों ने करीब 2 हजार क्विंटल कपास यहां बेचा। वही कपास 7100 डीसीएच से 7400 आवक 300 क्विंटल, देसी कपास 4600 से 5500 रुपए आवक100 क्विंटल, मूंगफली 4200 से 4270 आवक 150 क्विंटल, तुवर 3400 से 3625, उड़द 3400-3700 क्विटंल मक्का 1025-1235 प्रति क्विंटल, गेहूं 1550 से 1700 रुपए तक बिका। इस दौरान मंडी निरीक्षक राजू परमार, सहायक निरीक्षक सजीवन चारेल, नूरजी खराडिया ने अनाज की नीलामी की। उपमंडी में व्यापारियों ने ऊंचे दामों में किसानों की उपज की खरीदी की। आम्बा खेड़ी के दिलीप ने बताया कि मेरा देशी कपास जो मेरा 4901 में बी का जिससे में बहुत खुश हूं क्योंकि में सोच रहा था की मेरा कपास 4600 बिकेगा जिससे मुझे उपमंडी में आने से मुझे ज्यादा भाव मिला जिससे में बहुत खुश हूं। किसानों को प्रदेश सरकार की महत्ती योजना भावांतर योजना में अनाज की खरीदी से किसान के चेहरे खिल उठे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.