उन्नत भारत अभियान के तहत लगाए फलदार पौधे

0

झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा मप्रशासन,उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार उन्नत भारत अभियान के तहत चयनित गोद ग्राम चारोलीपाड़ा में स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणों को पौधारोपण-फलदार पौधे एवं उनसे होने वाले लाभ का महत्व समझाते हुये पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुये पौधारोपण कर छायादार पौधे भी वितरित किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक दिलीप निनामा, अतुल डावर, अशोक डामोर, चिरंजिवी सोलंकी, अरूण सांकला, भारत गुर्जर, हिम्मतसिंह मावी, शैलेंद्रसिंह चौहान, कालूसिंह बिलवाल ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ.व्हीएस मेड़ा एवं प्रो.रीता गणावा के निर्देशन में पौधाारोपण में सहभागिता की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.