ईसाई बन चुके पादरियो को एसटी सूची से हटाने एव धर्मान्तरण बद किये जाने की ज्ञापन सौपकर की मांग

0

झाबुआ। विश्वहिंदू परिषद द्वारा सोमवार को कमल महाराज के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा। इस दौरान विहिप ने मांग की है कि झाबुआ जिले के विभिन्न गांवों में अवैध रूप से हो रहे धर्मान्तरण को बंद करवाया जाए एव जो 55 पादरी जो कि आदिवासी थे उन्होंने भी अपना धर्म परिवर्तन किया है इन क्षेत्रों में ग्रामीणों को सभाओ एव दूसरे धर्म का प्रचार कर ईसाई बना रहे है इन्हें सबसे पहले अनुसूचित जन जाति से सामान्य वर्ग में शामिल किया जाए। क्योंकि झाबुआ जिला अनुसूचित क्षेत्र है और यहां पर दूसरी संस्कृति एवं धर्म को नही अपनाया जा सकता है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि जो पादरी धर्मान्तरण का कार्य कर रहे उन्होंने लिखित में यह स्वीकार किया कि वे ईसाई बन चुके है तो अब उन्हें जनजाति समाज मे रहने का अधिकार नही है। क्योकि अब उनकी सभयता संस्कृति बदल चुकी है । ज्ञापन सौंपने के लिए सभी कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्टोरेट पंहुचे जहां उन्होंने अवैध धर्मान्तरण के खिलाफ नारेबाजी भी की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.