इंदौर पब्लिक स्कूल में हुई 1 दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता, सुपर 8 शतरंज का खिताब मिला नरेन्द्र को

0

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

स्थानीय  इंदौर पब्लिक स्कूल (IPS) झाबुआ में 29 मई को एकदिवसीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय नियमो के अधीन किया गया। उक्त प्रतियोगिता ने जिले के बेहतरीन 8 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चार चक्रों की इस स्पर्धा में 6 इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे, चार चक्रों में शतरंज शातिरों के मध्य काटें का मुकाबला देखने को मिला। ज्यादातर मुकाबले रेटी ओपनिंग, इंग्लिश ओपनिंग, रॉय लोपेज, किंग्स इंडियन डिफेंस, लंदन सिस्टम और सिसीलियन डिफेंस में खेले गए। फाइनल राउंड में नरेंद्र चतुर्वेदी ने गौरव चतुर्वेदी को शानदार मात देते हुए खिताब पर कब्जा किया। प्रथम तीन विजेताओं को नगद ईनाम से पुरुस्कृत किया गया। स्पर्धा में आर्बिटर राकेश सोनी एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर भरत व्यास रहे। आईपीएस झाबुआ की प्राचार्य दीप्ति शरण द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित किये गए।

प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे

  • विजेता          नरेंद्र चतुर्वेदी

  • उपविजेता    गौरव चतुर्वेदी

  • तृतीय          हरीश वतनानी

  • चतुर्थ           आयुष्मान दवे

  • पंचम            सिद्धार्थ जैन

  • षष्ठम             चेतन वोरा

  • सप्तम           यश पाल

  • अष्टम            बाबू रेवाकर

Leave A Reply

Your email address will not be published.