केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ में कक्षा 4थी में पढ़ने वाली आराध्या रावल ने अपने दसवें जन्मदिन 13 सितंबर पर खर्च होने वाली राशि 2500 रुपये जन्मदिन पर खर्च न करके प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष के माध्यम से डीडी बनाकर बाढ़ पीड़ितों बच्चो को भेंट की है। आराध्या अपनी बड़ी बहन रिमझिम से प्रभावित होकर कक्षा 1 से ही अपने जन्मदिन की राशि प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा करती आई है। आराध्या का कहना है कि इस वर्ष देशभर में बारिश की बाढ़ की वजह से कई घर उजड़ गए है। बाढ़ से प्रभावित लोगों और बच्चो के जीवन को वापस बेहतर बनाने के लिए हम बच्चे भी कुछ मदद कर सकते है, इसलिए मैने अपने जन्मदिन पर खर्च होने वाली राशि अपने मम्मी पापा के माध्यम से प्रधानमंत्री सहायता कोष में जमा करवाने का निर्णय लिया है।
)