आरक्षक की दिलेरी : 20 मिनट में चोरी हुए मोबाइल सहित आरोपी को पकड़ा

0

नवनीत त्रिवेदी@झाबुआ

आज दोपहर झाबुआ बस स्टैंड पर पेटलावद से झाबुआ आने वाली भोलेनाथ बस में पेटलावद से रिपेयर कर रखे गए कुल 7 मोबाइल जिनकी कीमत 70 हजार ₹ के लगभग बताई जा रही है, उस बॉक्स को आरोपी राजू पिता रकमा खराड़ी निवासी लिमडी जिला दाहोद गुजरात  द्वारा शातिर तरीके से चुराकर दाहोद गुजरात की ओर जाने वाली बस में सवार हो गया। 

मुखबिर द्वारा झाबुआ थाने पर पदस्थ आरक्षक जीतेंद्र पुरी को सुचना दी गई। सूचना के पश्चात आरक्षक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर तत्काल बस का पीछा कर आरोपी को ग्राम मिण्डल से बस रुकवा कर उतार कर थाने लाया गया। जहां पूछताछ करने पर आरोपी  के द्वारा घटना को अंजाम देना कबूल किया गया। आरक्षक द्वारा अपनी सूझ-बूझ से इतने कम समय में आरोपी को गिरफ्तार करना सचमुच तारीफ -ऐ काबिल है।

आरक्षक पुरी जिसने मोबाइल ले जा रहे बदमाश को धर दबोचा।

-दाहोद जिले के लिमड़ी क्षेत्र के निवासी राजू पिता रकमा भूरिया को रिपेयर मोबाइल के बॉक्स को चुराने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना कबूल किया गया है। धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है, और पूछताछ की जा रही है।

श्याम कुमावत, प्रभारी थाना प्रभारी, पुलिस कोतवाली झाबुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.