आयुष पोषण माह में 330 बालक-बालिकाओं का परीक्षण कर स्वस्थ रहने के बताए टिप्स

0

मुकेश परमार, झाबुआ
आयुष पोषण माह के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश भायल के निर्देशानुसार होम्योपैथिक औषधालय मोरडूंडिया द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिल्पा डावर द्वारा शिविर आयोजि कर विद्यालय के 330 बालक-बालिकाओं को संतुलित व पोषक आहार, निरोग व स्वस्थ रहने के लिए प्राणायाम एवं योग का जीवन में महत्व, व्यक्तिगत स्वच्छता जैसी जानकारियां दी। इस दौरान बालक-बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम्योपैथिक औषधी का सेवन करवाया गया। साथ ही मौसमी बीमारी वेक्टर जनित रोगों के लक्षण, बचाव व उपचार संबंधित जानकारी दी गई एवं दूषित पानी व भोजन से होने वाली बीमारी जैसे टाइफाइड, डायरिया, पीलिया बीमारियों से बचाव का तरीका बताया गया। स्वस्थ शरीर हेतु योगासन व एरोबिक्स को दिनचर्या में शामिल करने हेतु समझाइश दी गई। शिविर में प्राचार्य अरविंद नायक, करणसिंह गेहलोत, आसिफ सैफ व होम्योपैथिक कंपाउंडर महेंद्रसिंह निनामा का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.