आप बेरोजगार है तो यह खबर है आपके लिए बेहद जरूरी : भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक पद में निकाली वैकेंसी

0

अब्दुल वली पठान, झाबुआ
भारतीय डाक विभाग में बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली गई है। सुदूर इलाकों में भी अपनी पहुंच रखने वाले इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली है। भारतीय डाकमें सरकारी नौकरी पाने का यह एक शानदार मौका है। इस पद के लिए जरूरी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 7 जुलाई 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपए जमा करने होंगे। ग्रामीण डाक सेवक के 4166 पदों को भरने के लिए योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है एवं वेतनमान 10 हजार रुपए से 14,500 रुपए प्रतिमाह तक मिलेगा। इसके लिए हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड पोस्टल सर्किल है व आयु 18 से 40 वर्ष रहेगी तथा एससी-एसटी को आयु में 5 साल और ओबीबी उम्मीदवारों के लिए तीन साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
परीक्षा फीस
इंडिया पोस्ट की इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरलए ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपए जमा करने हैं। फीस पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते है। इसके अलावा एससी-एसटी, पीडब्ल्यूडी और किसी भी महिला कैंडिडेट को परीक्षा फीस जमा नहीं करनी है।
किस सर्किल में कितनी सीटें
मध्य प्रदेश . 2834
उत्तराखंड . 724
हरियाणा . 608
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 8 जून 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख. 7 जुलाई 2020

Leave A Reply

Your email address will not be published.