झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः सुधार अभियान अन्तर्गत उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली शैक्षणिक संस्थाओं को 26 जनवरी 2015 गणतंत्र दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड की 6 शालाओं (प्राथमिक/ माध्यमिक शाला को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं हा. स्कूल/ हायर सेकेन्डरी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय) पुरस्कार प्रदान किया जाएगा पुरस्कार पाने हेतु शालाओं से आवेदन पत्र (जो कि ऐजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध है।
प्राचार्य/ प्रधानपाठक द्वारा हस्ताक्षरित कॉपी सीधे जिला पंचायत झाबुआ में श्री राकेश वतनानी को 22 जनवरी 2015 सायं 5.00 बजे तक अनिवार्यरूप से उपलब्ध करावें। आवेदन पत्र में जानकारी प्राप्त होने के पश्चात जिला स्तर पर छानबीन समिति द्वारा शाला का भ्रमण कर अपनी टीप व अंक प्रदाय किये जावेगें जिसके आधार पर शाला को सम्मानित किया जावेगा।