आनंद उत्सव ट्राफी का हुआ समापन; यह टीमें रही विजेता-उपविजेता…

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ के कर्मचारी-अधिकारी प्रीमियर लीग आनंद उत्सव ट्रॉफी 2020-21 का समापन शहीद चंद्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय झाबुआ के प्रशिद्ध खेल ग्राउंड पर कलेक्टर झाबुआ श्री रोहित सिंह के मुख्य आथित्य में ,विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन ,अधीक्षण यंत्री श्री सुरेशचंद्र जैन मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी पश्चिम क्षेत्र झाबुआ, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य,सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आनंद वास्केल, रोटरी मैन के अध्यक्ष श्री मनोज अरोड़ा आदि मंचासीन अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पहारों से शशिकांत शर्मा,एज़ाज़ कुरेशी,विवेक पेंटर,सुनील राणा,हर्षल बेहरानी, गजेंद्र चंद्रावत, राघवेंद्र सिसोदिया, नरेशराज पुरोहित,विनोद बढ़ई,क्लब अध्यक्ष नजरू मेड़ा ,क्लब कप्तान भूपेंद्र बर्डे,रविन्द्र तंवर,रितेश डामोर, प्रदीप रामावत, इंस्पेक्टर विकास वर्मा,अकलेश सोलंकी आबकारी इंस्पेक्टर,राजू टैगोर, नितेश माहेश्वरी, मनीष त्रिवेदी ,मनीष पालीवाल, भूपेंद्र मेड़ा आदि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुये ज़िला पंचायत सीईओ जैन सर ने प्रतियोगिता को झाबुआ के इतिहास में शानदार बताया। खिताब जीतने पर टीम को बधाई दी व सहभागिता करने वाली सभी टीमो को धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता सर द्वारा खेल के आयोजन हेतु कर्णधारों का आभार व्यक्त किया। अन्य गतिविधियां में भी आयोजन हेतु आशा व्यक्त की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा सभी अंपायर,प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,सभी टीमो के कप्तानो, लाला कप्तान,सभी विभाग प्रमुख,दर्शको ,प्रतिभा, कोच की भूरी भूरी प्रसंसा की। लाला कप्तान को इस आयोजन के लिये ढेर सारी बधाई दी। फाइनल मैच में व सभी खेलने वाली टीमो को भी खेल भावना,अनुशासन, आदि हेतु लख लख बधाई दी।
सेमीफाइनल मुकाबले ट्राइबल इलेवन वर्सेज जिला पंचायत इलेवन, नगर पालिका इलेवन वर्सेज पुलिस इलेवन के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला पुलिस इलेवन वर्सेस जिला पंचायत इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये अर्पित तिवारी व नितेश माहेश्वरी की धुंवाधार बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 6 ओवर में 82 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुये पुलिस इलेवन मात्र 45 रन पर आउट हो गई।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार पुलिस इलेवन के रवि डावर को मयूरी साड़ी सेंटर व ट्राइबल के मुख्य खिलाड़ी श्री राघवेंद्र सिसोदिया, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार नगर पालिका इलेवन के राहुल राणा,सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर कलेक्टर एलेव के कप्तान रोहित सिंह को ,मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी एज़ाज़ कुरेशी की और से जिला पंचायत इलेवन के नितेश माहेश्वरी उर्फ माही ,मैन ऑफ द मैच फाइनल की ट्रॉफी फाइनल में दमदारी से बल्लेबाजी व गेंद से प्रभावित करने वाले जिला पंचायत के अर्पित तिवारी को प्रदान की गई।
फाइनल में उपविजेता को 5001 की पुरुस्कार राशि अभिभाषक स्वप्निल सक्सेना व 1101 कोषाध्यक्ष पेंशनर्स संघ के श्री भेरू सिंह सोलंकी, और विजेता को प्रथम पुरस्कार स्वर्गीय विजय परमार(पुलिस रक्षक) की स्मृति में राजेंद्र परमार की और से,2101 रुपये की राशि श्री भेरू सिंह सोलंकी द्वारा प्रदान की गई।
सभी quarterfinal, सेमीफाइनल, फाइनल के अंपायर श्री नरेशराज पुरोहित, विनोद बढई, स्कोरर के रुप मे रिंकू चौहान, योगेश निनामा,विकास चौहान द्वारा की गई । मज़ेदार कॉमेंट्री श्री गजेंद्र चंद्रावत, मनीष त्रिवेदी,मनीष वरदिया ने की। कार्यक्रम का आभार श्री जितेंद्र शक्तावत उर्फ लाला कप्तान ने माना व सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री सवे सिंह गामड़ ने किया।

उक्त जानकारी कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ के सचिव प्रदीप रामावत द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.