आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा, सूचना-संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी को एनएसयूआई ने पुण्यतिथि पर किया नमन

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर के नेतृत्व में जिला एनएसयूआई कार्यालय पर विनय भाबोर ने समस्त जिले के देनप कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। इस मौके पर विनय भाबोर ने बताया आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि आज है और आज हम आधुनिक भारत में रह रहे जा वह हमारे राजीव जी की ही देन है भाबोर ने बताया कि स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भूत क्षमता रखने वाले राजीव गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। 1986 में गुटनिरपेक्ष आन्दोलन का नेतृत्व करने के साथ, फिलीस्तीनी संघर्ष, रंगभेद विरोधी दक्षिण अफ्रीका संघर्ष, स्वापो आन्दोलन, नामीबिया की स्वतंत्रता का समर्थन, माले में हुए विद्रोह का दमन, श्रीलंका की आतंकवादी समस्या पर निर्भीक दृष्टि रखकर हिन्द महासागर में अमेरिका तथा पाक के बढ़ते सामरिक हस्तक्षेप पर अंकुश लगाकर अंतराष्ट्रीय जगत में भारत का मान बढ़ाने का काम राजीवजी ने किया। आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा, सूचना एवं संचार क्रांति के जनक, पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने एवं 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार दिलाने वाले, युवाओं के प्रेरणा स्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी को उनकी 28 वीं पुण्यतिथि पर सभी ने नमन किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विनय भाबो, उपाध्यक्ष अक्षय परमार,जिला महासचिव दरियाब सिंगाड, सचिव रोशन बारिया, अरुण ओहर, सीआई कीलु भूरिया, शाहरुख खान, सौरभ, धर्मेंद बामनिया समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.