आदिवासी महिला पर चोरी की एफआईआर तो व्यापारी पर मारपीट करने का मामला दर्ज

0

नवनीत त्रिवेदी @ झाबुआ

आज शाम को झाबुआ शहर के थांदला गेट इलाके में एक दुकानदार द्वारा चोरी के आरोप में एक आदिवासी समुदाय की महिला को बंधक बनाने के मामले में झाबुआ कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ क्रास एफआईआर दर्ज की गयी है। एक रिपोर्ट जिसमें व्यापारी शीतल हरसोला फरियादी के नाम से की गई जिसमें फुटिया निवासी महिला को साल का बंडल चुराने का आरोप लगाया गया है। इसमें महिला के खिलाफ आयपीसी की धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दूसरी एफआईआर महिला की ओर से शीतल श्री के मालिक के खिलाफ की गई है जिसमें रास्ता रोकने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। लेकिन जानकारों को इस मामले में SC/ST Act ना लगाए जाने पर हैरानी हो रही है। वहीं सूत्रो के अनुसार पुलिस एक्ट्रोसिटी की धारा लगाने के पहले लोक अभियोजक शाखा से लिखित मार्गदर्शन कल मांग सकती है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.