सर्कीट हाउस पर हुआ पत्रकार वार्ता का आयोजन
झाबुआ। स्थानीय सर्किट हाउस पर रतलाम झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया ने रविवार को स्थानीय सर्कीट हाउस में पत्रकार वार्ता में इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मुद्दो पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी तथा रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था। एनडीए सरकार ने इस रोड निर्माण को समय सीमा में पूरा करने की बात कहने के बाद भी इस मार्ग की बुरी हालत के चलते तथा कार्य में हो रही अनावश्यक देरी को लेकर मेरे द्वारा लोकसभा में सवाल उठाया गया था तथा केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने इसके लिए 14 मार्च को विशेष बैठक आयोजित करके जून 2016 तक इस परियोजना को पूरा करने क भरोसा दिलाया है। भूरिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर एवं अंचल की नल जल योजना के लिये 108 करोड़ की राशि जारी होने के बाद भी उक्त रकम महा गई पता ही नही चल रहा है।
फ्लोराइड प्रभावित ग्राम
जिले में फ्लोराईड प्रभावित गा्रमों में माही नदी से पाइप लाइन डाल कर पेयजल की आपूर्ति करने के कांग्रेस के प्रस्ताव को भी पूरी तरह अनदेखा किया जा रहा है तथा क्षेत्रीय विधायक एवं अधिकारियों द्वोरा कागजी योजनायें बना कर लीपापोती करके रकम का दुरूपयोग एवं भ्रष्टाचार करनें में लगे हुए हैं। सांसद ने जिले में ग्रामीणों को रोजगारमूलक काम नही मिलने पर भाजपा सरकार को अड़े हाथ लेते हुए कहा कि 25 करोड़ की मनरेगा की रकम को सरकार ने दबा रखा है । वही 7 करोड की निराश्रित पेंशन की राशि एवं अपंग लोगों की पेंशन राशि भी ये लोग खा गए है। भाजपा के पदाधिकारी एवं नेतागण सरकारी धन पर डाका डाल रहे है।
प्रदेश सरकार का सौतेले रवैया
कांतिलाल ने आगे कहा कि अस्पतालों में डाक्टरों, नर्सो की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित हो रही है तथा पदों को भरने के लिये प्रदेश सरकार कुछ भी कदम नही उठाकर इस जिले के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। भूरिया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान केवल घोषणाएं करने में ही माहिर है। जिले में ढाई हजार करोड की घोषणा करने के बाद भी आज तक जिले में पैसा नही आया है इबारे मे वे लोकसभा में भी आवाज उठाएंगे। भूरिया ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि पक्के इन्दिरा आवास बनाने के लिये मात्र 70 हजार दिये जा रहे है इतनी कम राशि में घर केसे बन सकता है यह विचारणीय है।
घटिया शौचालय निर्माण
पूरे प्रदेश में घटिया शौचालयों का निर्माण भाजपा के नेताओं को ठेके देकर करवाया जा रहा है। ऐसे शौचालयों का उपयोग होने के पहले ही घराशाही हो रहे हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत आया पैसा भी भाजपा के लोग खा गए। इन दिनों यहे के लोगों की हालत काफी खराब होकर प्रदेश की शिवराज सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।
रेल परियोजना को नहींदी जा रही गति
रेलवे लाइन के बारे में जानकारी देते हुए सांसद भूरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री जब लोकसभा चुनाव के दौरान आये थे तब उन्होंने केन्द्र में भाजपा सरकार बनते ही रेलवे लाईन शुरू होने की बात सार्वजनिक तौर पर कही थी आज वे इस योजना को मूर्तरूप देने में मुकर रहे है। मेरे प्रयासों से तथा रेल मंत्री, प्रधानमंत्री से मेरे विरोध करने के बाद ही 200 करोड अलीराजपुर एवं 100 करोड़ झाबुआ जिले में रेलेवे परियोजना के लिये मिले है किन्तु अभी तक इस जिले में काम शुरू नही हुआ है। भूरिया ने प्रदेश सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि 7 करोड की राशि प्रदेश सरकार ने बांटी नही है और जमीन का अधिग्रहण नही करके जानबूझकर रेल परियोजना को लटकाया जा रहा है।
केमिकल फैक्ट्रियां भाजपाइयों की
मेघनगर मे केमिकल फैक्ट्रियों क बारे में बताया कि गुजरात की मुख्यमंत्री की फैक्ट्री सहित करीब 250 फैक्ट्रियां भाजपा नेताओं की स्थापित की जा रही है जिससे इस आदिवासी अंचल का वजूद समाप्त करने की साजिश की जारही है तथा अनास से माही तक प्रदूषण फैलाने का काम हो रहा है इस मामले को वेे पार्लियामेंट में उठा रहे है ।उन्होने कहा की आमलीपठार तालाब का पानी पूरी तरह जहरीला एवं प्रदूषित हो रहा है। भाजपा नेताओ ने जिले का भ्रष्टाचार करने का चारागाह बना दिया है । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मीठे सपने दिखाने का काम बंद करना होगा ।
भूरिया ने पेटलावद चिटफंड कांड के बारे में भी प्रभावी कार्रवाही करने की मांग की। झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले को भाजपा नेताओं ने लूट का चारागाह बना दिया है । मनरेगा के 26 करोड राशि का भुगतान नही करने पर भी उन्होने आरोप लगाया । प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रवक्ता, हर्षभट्ट, आचार्य नामदेव, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट एवं जितन्द्र अग्निहोत्री आलोक भट्ट, आदि उपस्थित थे । श्री भूरिया ने सभी को भगोरिया एवं होली पर्व की शुभकामनाएं दी।