आतिशबाजी के बीच एसडीएम पंचोली ने किया नए पंचायत भवन का हुआ शुभारंभ

0

पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया
पंचायत के नवीन भवन का शुभारंभ एसडीएम आईएएस अफसर हर्षल पंचोली के मुख्य अतिथि और ग्राम के चार बार सरपंच रहे ठा डूंगरसिंह राठौर की अध्यक्षता ओर समाजसेवी पारसमल कोटडिया, पाटीदार समाज के पूर्व अध्यक्ष रमेश भाई मोटीपोल की उपस्थिति में आतिशबाजी और ढोल की ध्वनि के बीच हुआ। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना की उसके बाद एसडीएम हर्षल पंचोली ने फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया। एसडीएम पंचोली ने सरपंच सुखराम मेड़ा उपसपंच महेन्द्रलाला, सचिव, रोजगार सहायक एवं अतिथि कक्ष का अवलोकन किया। एसडीएम पंचोली ने पंचायत भवन की तारीफ की। उसके बाद उन्होंने पंचायत के तल-घर को देखा वहां उन्होंने पंचायत के रेकॉर्ड रखने के निर्देश भी दिए। पंचायत भवन के पास खाली पड़ी जमीन को देखकर उन्होंने कहा कि इतना अच्छा पंचायत भवन है अगर यहा एक गार्डन बन जाता है तो पंचायत में आने जाने वालों को सुविधा होगी ही ग्राम की शोभा भी बढ़ेगी। उनके इस निर्देश पर सरपंच-उपसरपंच ने यहां गार्डन बनाने का निर्णय लिया है जल्द ही यहां गार्डन का भी कार्य शुरू होगा। एसडीएम पंचोली स्वच्छता अभियान को लेकर भी बताया कि आपकी पंचायत में कचरा वाहन घर घर से कचरा लेने आ रहा है। उन्होंने इंदौर का उदाहरण देकर कहा कि वहां भी वाहन चल रहे लेकिन वहां सडक़ पर यहां-वहां कचरा नही फेंका जाता है। बस इसी तरह की जागरूकता आपकी पंचायत में भी लाना है और यह काम ग्राम पंचायत ही कर सकती है। उन्होंने सरपंच से सराहना करते हुए कहा कि शौचालय का काम आपके यहां 95 प्रतिशत तक हो चुका है बाकी 5 प्रतिशत काम बचा है उनके 15 अगस्त तक शौचालय निर्माण पूरे करवाकर आपकी पंचायत को अगले स्तर तक ले जाना है। ग्राम पंचायत भवन के शुभारंभ अवसर पर पंचायत के सचिव मोहन मावी, रोजगार सहायक राजेन्द्र सालवी, पंचगण तथा ग्राम के कई गणमान्य नागरिक के साथ मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.