आजाद ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल के मुखिया की प्रथम पुण्यतिथि पर निशुल्क हुआ आयोजित..

0
झाबुआ लाइव से संवाददाता दीपेश प्रजापति
आज से 1 वर्ष पूर्व झाबुआ के आजाद ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल के मुखिया डॉक्टर राहुल लबाना का दुर्घटना में देवलोक गमन हो गया था आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके परिजनों और लबाना समाज के डॉक्टरों द्वारा झाबुआ में निशुल्क आर्थोपेडिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए निशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें मरीजों के लिए एक्सरे एवं 5 दिन की दवाइयों का निशुल्क वितरण किया जाएगा डॉ राहुल लबाना के परिजन डॉक्टर किशोर नायक के अनुसार डॉ राहुल लबाना का उद्देश्य था कि झाबुआ जिले के गरीब आदिवासी लोगों की सेवा करना न्यूनतम दर पर इलाज करना उन्होंने देश के वीर सपूत शहीद आजाद चंद्रशेखर के नाम पर अपना दवाखाना रखा था उन्हीं के नाम पर उन्होंने झाबुआ में आजाद सीटी स्कैन मशीन का भी शुभारंभ किया था उन्हीं के सपनों को पूरा करने के लिए उनके परिजन सतत प्रयास कर रहे हैं उनका नाम चला रहे हैं इसी नर सेवा नारायण सेवा के भाव से आज उन्होंने यह कैंप लगाया और आगे भी यह सतत जारी रहेगा इस अवसर पर झाबुआ के इतिहास विद डॉक्टर के के त्रिवेदी द्वारा भी राहुल लबाना के संदर्भ में दो शब्द कहें
Leave A Reply

Your email address will not be published.