आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन की बैठक में ओल्ड पेंशन बहाली आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति पर हुई बात

0

झाबुआ। झाबुआ मध्य प्रदेश आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन की जिला स्तरीय बैठक भीमराव अंबेडकर पार्क झाबुआ में दीवान सिंह भूरिया जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में रखी गई। जिसमें जिले के एवं ब्लॉक पदाधिकारी सम्मिलित हुए। 

बैठक में बताया कि 9 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एनपीएस एम्पलाइज फेडरेशन मनजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर रखा गया है। आजाद अध्यापक शिक्षक संगठन मध्य प्रदेश इस धरना प्रदर्शन का पूरा संख्या बल के साथ सहयोग कर रहा है इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष महोदय महेश बामनिया प्रांतीय संगठन मंत्री जवान सिंह बरिया जिला पदाधिकारी कमेश बिलवाल पेटलावद ब्लॉक अध्यक्ष धनराज भूरिया ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य प्रकाश डाबर  बजरंग नलवाया मातृशक्ति संगीता मखोड़ अनसिना भूरिया जोगेंद्र बामनिया निलेश पवार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.