आज आज़ादी अम्रत महोत्सव जिस में जी आर कंपनी के पैकेज 25 के समस्त कर्मचारियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत जी RO. सर विवेक जायसवाल सर NHAI.PD सर रविन्द्र गुप्ता सर NHAI. DGM. आशुतोष सोनी जी आर इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मंगलेश पांडे जी TL. सर राकेश अरोरा RE. सर निलेश जैन स्ट्रक्चर मैनेजर प्रविण डोंगरे dpm प्रदीप जड़ोंन HR.हीरालाल पारीख सीताराम जी शर्मा,पवन जी मिश्रा , खेताराम पारीख, रोशन जी राजेश्वर जी नागेंद्र जी साकेत जी गोविंद जी शनि गुप्ता धर्मेंद्र कुशवाह सेफ्टी मैनेजर तथा IE. के कर्मचारी AE. शशि भूषण शर्मा AQME. अतुल जगारिया se. धर्मा उपस्थित थे, कर्मचारी खेताराम पारीख एवम पवन मिश्रा ने बताया कि कंपनी में सामाजिक कार्यक्रम करने का सदैव से मनोबल रहा है अतः कंपनी द्वारा 1100.व्रक्ष लगाए गए ततपश्चात जी आर इंफ्रा प्रोजेक्ट हेड मैनेजर मंगलेश पांडे ने NHAI के अधिकारियों का आभार प्रकट किया
Trending
- कलेक्टर ने उपभोक्ताओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए
- गुरु पूर्णिमा उत्सव पर होंगे अनेक कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई
- एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया
- उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना का लाईव प्रसारण देखा गया
- प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन
- बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान, दो लोगों के जीवन में होगा उजियारा
- मालवेली गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खेत में जा गिरी
- शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा
- पिटोल की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, हर साल बारिश में बह जाता है करोड़ों का रोड