आज आज़ादी अम्रत महोत्सव जिस में जी आर कंपनी के पैकेज 25 के समस्त कर्मचारियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरुआत जी RO. सर विवेक जायसवाल सर NHAI.PD सर रविन्द्र गुप्ता सर NHAI. DGM. आशुतोष सोनी जी आर इंफ्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मंगलेश पांडे जी TL. सर राकेश अरोरा RE. सर निलेश जैन स्ट्रक्चर मैनेजर प्रविण डोंगरे dpm प्रदीप जड़ोंन HR.हीरालाल पारीख सीताराम जी शर्मा,पवन जी मिश्रा , खेताराम पारीख, रोशन जी राजेश्वर जी नागेंद्र जी साकेत जी गोविंद जी शनि गुप्ता धर्मेंद्र कुशवाह सेफ्टी मैनेजर तथा IE. के कर्मचारी AE. शशि भूषण शर्मा AQME. अतुल जगारिया se. धर्मा उपस्थित थे, कर्मचारी खेताराम पारीख एवम पवन मिश्रा ने बताया कि कंपनी में सामाजिक कार्यक्रम करने का सदैव से मनोबल रहा है अतः कंपनी द्वारा 1100.व्रक्ष लगाए गए ततपश्चात जी आर इंफ्रा प्रोजेक्ट हेड मैनेजर मंगलेश पांडे ने NHAI के अधिकारियों का आभार प्रकट किया
Trending
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 51 पेटी अवैध शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया
- नौ दिवसीय हवन और अखंड धुनि माताजी के आंगन में प्रज्ज्वलित की
- खबर का असर: मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में नवीन मैनेजर पदस्थ
- भगवान की कथा धन से नहीं भाव और मन से होती है-पं.अंकित शर्मा
- जोबट में 3 से 8 अप्रैल तक रोजाना बंद रहेगी बिजली
- डिलेवरी के दो दिन बाद महिला की मौत, परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप
- पीएमश्री शासकीय कन्या उमावि में नवीन शैक्षणिक सत्र के तहत प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया
- पीएम श्री कन्या हाई स्कूल छकतला में प्रवेश उत्सव मनाया, प्रतिभावान छात्राओं का किया सम्मान
- प्रवेशोत्सव मनाया, कर्मचारी को दी बिदाई
- युवती की मौत के मामले में एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे परिजन