आंगनवाड़ी चलो अभियान में दी महिलाओं को समझाइश

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगड़वालाला की रिपोर्ट-
मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान आंगनवाड़ी में तीन बच्चों का जन्मदिन मनाया। वहीं उपस्थित माताओं को अपने बच्चों को छह माह तक लगातार दूध पीलाने की समझाइश दी गई। इस दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक रेखा डामोर ने ग्रामीणों को बताया कि अगर माता अपने बच्चों को छह माह तक अपना दूध पिलाए। इस दूध से बच्चों को बीमारी से लडऩे में सहायता करता है मां का दूध बच्चों के लिए अमृत समान होता है। मां के दूध से बच्चे हष्ट-पुष्ट रहते हैं। इस दौरान उन्होंने घर में तथा आसपास साफ-सफाई रखने की हिदायत उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को दी। कार्यक्रम में किशोरीबाला, सहायिका वसनी पारगी समेत ग्राम की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.