आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीणों के घर-घर जाकर दे रही कोविड-19 महामारी से बचाव के उपाय की जानकारियां, वितरित किए मास्क-सैनेटाइजर

0

अशोक बलसोरा, झाबुआ

इन दिनों विश्वव्यापी महामारी का रूप ले चुके कोविड-19 से अंचल में बचाव के उपाय व संसाधनों की जरूरतों की पूर्ति हेतु पारा सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रातीमाली केन्द्र गड़बाड़ा फलिये में जाकर बच्चों के लिए सत्तु बनाकर घर-घर जाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा बांटा जा रहा है। साथ ही समझाइश भी दी जा रही है कि प्रधानमंत्री व प्रदेश केमुख्यमंत्री द्वारा जो लॉकडाउन की जो अपील की है उसका पालन किया जाए व कोरोना वायरस को इस लड़ाई में हराना है। महिलाओं एवं बच्चों को मास्क लगाकर रहना, बार बार साबुन से हाथ धोना एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में गंभीरता से समझाया जा रहा है।वहीं बाहर राज्यों से आए मजदूरों को अपने गांव फलियों में आकर सूचना देना, सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर तत्काल आशा कार्यकर्ताओं को बताकर अस्पताल में चिकित्सकों से परामर्श लेने की बात कहीं। पारा सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सैनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण भी घर-घर जाकर किया जा रहा है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका गंगा गोयल, गुड्डी भाबर, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, दिनेश खराड़ी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रमिला भाबोर, सोमली डावर आदि उपस्थित थे।

नोट=हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए आप अपने Youtube अकाउंट पर जाकर C B LIVE लिखे ओर उसे SUBSCRIBE कर घंटी जरुर दबा दीजिए ताकी आपको तुरंत हमारे नोटिफिकेशन मिल सके

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.