अवैध शराब के ठेकेदार ने बांट दिए सैकड़ों लाइसेंस, खुलेआम हो रहा शराब का परिवहन

0

रायपुरिया से पन्नालाल पाटीदार की रिपोर्ट-
कहने को तो सरकार शराब के ठेके लाइसेंसी दुकान पर शराब बेचने के लिए लाइसेंस देती है। कोई शराब व्यवसायी शराब दुकान से बहार शराब परिवहन नहीं कर सकता है पंरतु लगता है। रायपुरिया शराब ठेकेदार को आबकारी विभाग ने हर गांव में शराब का परिवहन खुलेआम कर रहे हैं। अब सवाल यह उठ रहा है शराब ठेकेदार को परिवहन करने का लाइसेंस किसने दिया। शराब ठेकेदार द्वारा लगभग हर गांव में अपनी दुकानें एजेंटों के माध्यम से खुलवा रखी है लेकिन यह शराब बिक्री जो गांव-गांव दिया गए हैं उसका अधिकार ठेकेदार को किसने दिया।
सौ से अधिक गांवों में ठेकेदार ने दे दिए लाइसेंस
रायपुरिया थाना क्षेत्र से अधिक गांव में शराब लाइसेंस बना दिए रायपुरिया के जामली, परवेट, मोहनकोट, बेकलदा, रताम्बा, झावलिया, सलुनिया, बोलासा, धतुरिया सहित हर गांव में अवैध शराब का लाइसेंस ठेकेदार ने दे रखे हैं और अगर कोई व्यक्ति खुद शराब ठेकेदार से माल नहीं खरीदता जैसे दिनभर एजेंटों की दुकान पर माल चेक करते हैं जैसे वह कोई अधिकारी हो।
शराब की क्वार्टर पर ठेकेदार का अपना खुद का होलोग्राम
शराब ठेकेदार रायपुरिया द्वारा हर गांव में मैं शराब वितरण अवैध तरीके से कर रहा है जिसमें शासन को ठेंगा बताते हुए ठेकेदार द्वारा जेएमडी लिखा हुआ होलोग्राम हर क्वार्टर पर लिखा हुआ है जो और गांव में उन शराब विक्रेता को शराब विक्रेताओं को पहले जमा करवा कर ठेकेदार से लाइसेंस प्राप्त किया हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.