अवैध शराब का परिवहन कर ले जा रहा चार पहिया वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, शराब जब्त 

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

अब देर कुछ देर पहले झाबुआ में किशनपुरी के समीप अवैध शराब ले जा रही एक चार पहिया वाहन डिवाइडर पर टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, बताया जा रहा है कि लगभग 30 पेटी बैगपाइपर शराब एक कार में भर कर ले जायी जा रही थी तभी तेज रफ्तार कार सीधे बीच डिवाइडर में जा घुसी , सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार और शराब जब्त कर ली है, कार्यवाही थाना कोतवाली पर जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.