अवैध वसूली को लेकर ड्राइवरों ने किया आरटीओ पर हंगामा व ट्रैफिक जाम

May

पिटोल से भूपेंद्र नायक@पिटोल

पिटोल इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर ड्राइवर ट्रक मालिकों से एंट्री के नाम पर अवैध वसूली का गोरख धंधा चरम स्तर पर चल रहा है। इसी कारण ड्राइवरों से रोजाना एंट्री को लेकर झगड़े होते रहते हैं इसी कड़ी में कल रात 9:30 से 104 बजे के बीच इंट्री को लेकर टैंकर ड्राइवर एवं आरटीओ कर्मचारियों की बीच हाथापाई तक हो गई। इसी के चलते ड्राइवरों ने आरटीओ परिसर में अपनी गाड़ियों को आड़ी तिरछी कर जाम लगा दिया जिससे इंदौर तरफ जाने वाली लगभग 300 गाड़ियों के चक्के थम गए ड्राइवर द्वारा भी आरटीओ ऑफिस को तोड़फोड़ कर दी । मामला यूं हुआ कि ड्राइवरी सा द्वारा 15 सो रुपए की इंट्री मांगने पर नहीं देने के कारण आरटीओ पर पदस्थ कर्मचारी अमित झर बड़े आरक्षक के साथ तू तू मैं मैं हो गई , जब आरटीओ पर पदस्थ सभी कर्मचारी एंट्री के लिए दबाव बनाने लगे एक ही कंपनी के साथ गाड़ियों ने रोड जाम कर दूसरी सभी गाड़ियों के और भी हंगामा और जाम करने वाले ड्राइवरों के समर्थन में खड़े होकर ढाई घंटे तक जाम लगा रखा जब पिटोल चौकी प्रभारी कमल कांत पलवार, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश जोशी, प्रधान आरक्षक मुकेश बर्डे, आरक्षण अवनीश, आरक्षक सुनील, आरक्षक कमल , आरक्षक अनिल अनसीन सभी स्टाफ द्वारा ड्राइवरों को बहुत समझाने की कोशिश की परंतु ड्राइवर किसी की भी सुनने के लिए तैयार नहीं हुए एवं तोड़फोड़ करने के लिए रूप धारण करने लगे तभी स्थिति को भाप कर पुलिस स्टाफ ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी । झाबुआ से एडिशनल एसपी विजय डावर एवं थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह रघुवंशी झाबुआ एसडीओपी ईड ला मौर्य आर आई एवं अपने दल बल के साथ सैकड़ों पुलिसकर्मी को लेकर आरटीओ पर पहुंचे एवं जाम खुलवाने की कोशिश की किंतु ड्राइवर द्वारा जाम नहीं खोलने की बात पर हल्का सा बल प्रयोग कर जाम खुलवाया एवं एडिशनल एसपी श्री विजय डावर रात्रि 1:30 बजे तक वहीं पर रुक कर व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करवाई श्रीधर द्वारा ऑडियो कर्मचारी एवं पीड़ित और दोनों पक्षों की ओर सुना एवं सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया टो की हाथापाई दोनों तरफ से हुई थी और ड्राइवर इसरार खान एवं मोहम्मद इसरार को मुहं एवं सिर पर चोट लगी थी वही ऑडियो कर्मचारी अमित झर बड़े एवं राकेश तोमर की वर्दी फाड़ी एवं उन्हें भी थोड़ी चोट लगी दोनों पार्टी की मेडिकल रिपोर्ट कराई गई

आरटीओ के अधिकारी एवं कर्मचारी रोज काटते हैं रुपयों की फसल*
[ वर्षों से चेक पोस्ट पर रोजाना लाखों रुपयों की एंट्री के रुप में अवैध वसूली होती है जिसके कारण के कर्मचारियों उनके उच्च अधिकारी और उसे सीधे मुंह बात भी नहीं करते आए दिन ड्राइवरों को मां बहन की गाली देते हैं राम अभद्र व्यवहार करते हैं अगर कोई ड्राइवर ज्यादा एंट्री नहीं देने के लिए दबाव बनाते हैं तब ऑडियो पर पदस्थ महिला कर्मचारी भी इन लोगों से अभद्र व्यवहार करती है जिसके कारण ड्राइवर डर जाते हैं कभी-कभी तो यह नौबत आ जाती है कि ड्राइवरों के पास खाना खाने की रेपी भी नहीं बसते हैं किंतु इंट्री दिए बिना कोई भी गाड़ी नहीं छोड़ते आरटीओ के कर्मचारी हो गए हैं कि पैसो के लिए किसी भी हद तक गिर जाते हैं।

नहीं सुनते किसी की भी आरटीओ कर्मचारी

: आरटीओ कर्मचारी द्वारा एंट्री के लिए अलग कैटेगरी बना रखी है जिसमें 8 चक्का गाड़ी हजार रुपैया 10 चक्का गाड़ी 1500 12 चक्का गाड़ी 24 रुपैया एवं इससे भी ज्यादा ₹8000 तक की वसूली जाती है इस प्रकार पिटोल आरटीओ पर रोजाना लाखों रुपए की अवैध वसूली होती है।

जब कोई स्थानीय व्यक्ति की गाड़ी होती है उनकी भी नहीं सुनते और जावा के लोकल ट्रांसपोर्ट जो रोजाना दाहोद एवं जावर तक ट्रांसपोर्टिंग करते हैं उन्हें सब कागजात कंप्लीट होने पर भी एंट्री के लिए दबाव बना कर परेशान किया जाता है तो एक आम ड्राइवर इन से इतना परेशान है कि इनकी कहीं कोई जनानी का कारण न बन जाए

जिम्मेदार अधिकारी नहीं रहते आरटीओ परिसर में
: कोई भी आरटीओ प्रभारी पिटोल में पदस्थ होता है अधिकतर समय अपने ऑफिस में नहीं होता है क्योंकि आरटीओ की अवैध वसूली वहां पदस्थ प्रधान आरक्षक ही संभालते हैं जब मीडिया कर्मी इन समस्याओं को लेकर वहां आरटीआई से बात करने जाते हैं तो हमेशा नहीं मिलते वहां पदस्थ प्रधान आरक्षक ही कहते हैं साहब इंदौर या ग्वालियर हैं जबकि वह अपने घर पर आराम फरमाते हैं क्योंकि महीने में जिन बड़े ट्रांसपोर्टरों के महीने की इंट्री एवं नेता अन्य लोगों की इंट्री समय पर उनके यहां पहुंच जाती है जबकि आरटीओ प्रभारी और चेक पोस्ट पर रुकना चाहिए।
[जिम्मेदार बोले
इस अवैध वसूली के लिए कोई लिखित आवेदन देगा तो हम आरटीओ कर्मचारी पर भी कार्रवाई करेंगे अभी दोनों पक्षों से आवेदन लिया है जांच कर कार्रवाई करेंगे।
: विजय डावर एडिशनल एसपी झाबुआ

●●●●●●●●●●●●●●●

 नहीं की आरटीओ प्रभारी ठाकुर ने इस विषय पर बात एवं जिला आरटीओ अधिकारी  राजेश गुप्ता द्वारा भी तेरी फोन पर कोई जवाब नहीं दिया।