अभावों के बाद चेतन ने सीबीएसई में अव्वल रहकर क्षेत्र को किया गौरवान्वित

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
अभाव में रहते हुए पढ़ाई में अव्वल स्थान पाने वाले छात्र चेतन नायक ने क्षेत्र को गौरवान्वित किया। सीबीएसई परीक्षा में पिटोल के छात्र चेतन नायक ने 81 पॉइंट 6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व पिताजी को लकवे की बीमारी ने जकड़ लिया, माताजी बस स्टैंड पिटोल चायकी दुकान चलाती है। चेतन सुबह शाम अपनी मां का सहयोग करता है। झाबुआ केंद्रीय विद्यालय गेल में अध्ययनरत छात्र मां के साथ घर का सारा काम करने के पश्चात अपनी पढ़ाई की। वहीं बीमार पिता जी सेवा के बाद सीबीएसई में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंसान अगर ठान ले सफलता जरूर हासिल होती है। चेतन ने भी इस उपलब्धि और गांव के सभी समाज के लोगों ने चेतन के माता पिता और चेतन को बधाइयां दी लबाना समाज का होनहार बेटा होने के नाते लबाना समाज चेतन की उपलब्धि पर गर्व महसूस किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.