अब थांदला में भी हुई खेल सामग्री को लेकर एफआईआर

May

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

विगत दिनों जिले की कई माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में हुए घटिया खेल सामग्री की सप्लाई मैं रोज नए मोड़ आ रहे हैं कल थाना थांदला में जिला परियोजना समन्वयक  जिला शिक्षा केंद्र रालूसिंह सिंगार के द्वारा संयुक्त कलेक्टर झाबुआ के निर्देश पर खुद उपस्थित हो तहसीलदार थांदला के प्रतिवेदन के साथ जिले की दो फर्म  एवं एक व्यापारी पर एफ आई आर दर्ज करवाई गई, जिन फर्मों पर f.i.r. हुई है उनके नाम मोनिका जनरल स्टोर के संचालक निवासी महात्मा गांधी मार्ग थांदला, मधुकर इंटरप्राइजेज के संचालक निवासी मेघनगर जिला झाबुआ, एवं व्यापारी लोकेंद्र कटकारी निवासी झाबुआ है, इन  पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 511, 120 B के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

विदित है कि जिले का बहुचर्चित खेल सामग्री घोटाला प्रदेश स्तर पर चर्चित है, विगत दिनों थांदला भगोरिया में शिरकत करने आए सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को भी स्थानीय नेताओं द्वारा घोटाले की शिकायत की गई थी, शिकायत के अगले दिन ही 2 बीआरसी सहित 6 जनशिक्षक को निलंबित किया गया  था, बड़ा सवाल यह है की कुछेक छोटे कर्मचारियों के निलंबन एवं फर्मों को ब्लैक लिस्टेड कर f.i.r. करने से ऐसे घोटाले रुकेंगे या विस्तृत जांच के बाद जिन लोगों द्वारा अपने दबाव – प्रभाव से इस घोटाले को अंजाम दिया है उन पर भी कार्रवाई होगी..??