अपने कार्यों में उदासीनता बरतना पेटलावद सीएमओ को पड़ा भारी; हुए निलंबित

0
सलमान शेख। पेटलावद
प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में बरती जा रही उदासीनता नगर परिषद पेटलावद के सीएमओं मनोज शर्मा को भारी पड़ी है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र के कमिश्नर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को एक आदेश जारी किया है।
आदेश में बताया गया कि पेटलावद सीएमओं मनोज शर्मा द्वारा विभाग की जनकल्याणकारी योजनाएं यथा-मुख्यमंत्री पेयजल योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के कियान्वयन में रूचि नहीं ली जा रही है जिससे हितग्राही मूलक योजना में निकाय की प्रगति अत्यंत ही न्यूनतम है। वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत श्री शर्मा द्वारा नगर में सतत भ्रमण नहीं किया जाकर निकाय की स्वच्छता रेकिंग में सुधार हेतु अपने स्तर से समुचित प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। निकाय द्वारा सडक निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं कराया जा रहा हैं। जिससे आमजन में आक्रोश व्याप्त है। इनके द्वारा शासकीय कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है। इस संबंध में खुद पेटलावद के एसडीएम आईएएस शिशिर गेमावत ने सीएमओं को प्रभार से हटाये जाने की अनुशसा की गई है। इसी के चलते सीएमओं मनोज शर्मा को मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 86, मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण,नियत्रंण तथा अपील) नियम 1966 तथा म.प्र.नगरपालिका सेवा (कार्यपालन) नियम 1973 के नियम 36 (2) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलबंन अवधि में सीएमओं का मुख्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण इंदौर म.प्र.रहेगा तथा निलंबन अवधि में मनोज शर्मा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी जो नगरपरिषद पेटलावद से देय होगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.