अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति नि:शक्तजनों की शिक्षा समिति में सीमा त्रिवेदी को मिला स्थान

0

दिनेश वर्मा, झाबुआ
भारत शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व नि:शक्तजनों की शिक्षा के लिए गठित की गई राष्ट्रीय निगरानी समिति में अंचल की वरिष्ठ शिक्षाविद् सीमा त्रिवेदी को स्थान मिला है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री की अध्यक्षता में गठित इस उच्च स्तरीय समिति में मानव संसाधन राज्यमंत्री डॉ. सत्यपालसिंह व उपेंद्र कुशवाह समेत तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मणीपुर, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश व महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय मप्र इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक तथा नार्थ इस्टर्न हील यूनिवर्सिटी शिलांग के कुलपति समेत देश के प्रख्यात शिक्षाविद् व प्रशासक सदस्य है। समिति देशभर में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व नि:शक्तजनों की शिक्षा के लिए शासन द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी। उक्त उपलब्धि पर क्षेत्र के विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर व डॉ. केके त्रिवेदी, आयशा कुरैशी, भारतीय स्त्री शक्ति की प्रदेशाध्यक्ष किरण शर्मा, प्रख्यात साहित्यकार रामशंकर चंचल, शिक्षा संस्कृति उत्थान समिति के प्रांत संयोजक ओम शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे आदि ने बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.