नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
अब से कुछ देर पहले झाबुआ देवझिरी मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवा अधिवक्ता अर्जुन डामोर की असामयिक मौत हो गई है , बताया जा रहा है कि युवक अर्जुन अपने ससुराल से झाबुआ की और आ रहे थे तभी देवझिरी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने युवक के दोपहिया वाहन पर टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक अपने वाहन से उछल कर कई फिट कर उछले और सर में गंभीर चोट आने से दुर्घटनास्थल से जिला चिकित्सालय लाते हुए युवक ने दम तोड़ दिया।
