नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ Live
झाबुआ की अमन कॉलोनी में अब से कुछ देर पहले अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई, आग के धुएं से आसपास के रहवासियों का दम घुटने लगा.. पड़ोसियों ने तत्काल घर के पीछे का दरवाजा तोड़ अंदर दाखिल हो आग पर काबू पाया, जिस घर में आग लगी उनके मालिक का नाम हाजी हारून रशीद बताया जा रहा है, आग लगने से घर में रखे फ्री, गीजर, सोफा, पंखे, वायरिंग समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए, जिनकी तकरीबन कीमत 1,50,000 ₹ बताई जा रही है, घटना के 45 मिनट बाद भी अग्निशमन नहीं पहुंचा था और जब पहुंचा तब तक आग पर तो काबू पाया जा पाया जा चुका था साथ ही जहां आग लगी थी वहां तक दमकल सकरी गली होने से पहुंचने में असमर्थ था, इसलिए वापस लौटा दिया गया।
Trending
- यातायात पुलिस ने जब्त किए मोडिफाइड साइलेंसर
- आज़ादी के 75 साल बाद भी पानी को तरस रहे आदिवासी — 900 मीटर दूर से लॉरी में लाना पड़ता है पानी
- सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा
- राधेश्याम मालानी का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- एयरटेल टावर की करीबन 1728 फीट केबल चोरी
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया