अचानक मकान में लगी आग; सबकुछ जलकर राख; लाखो की नुकसानी ..

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ Live
झाबुआ की अमन कॉलोनी में अब से कुछ देर पहले अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई, आग के धुएं से आसपास के रहवासियों का दम घुटने लगा.. पड़ोसियों ने तत्काल घर के पीछे का दरवाजा तोड़ अंदर दाखिल हो आग पर काबू पाया, जिस घर में आग लगी उनके मालिक का नाम हाजी हारून रशीद बताया जा रहा है, आग लगने से घर में रखे फ्री, गीजर, सोफा, पंखे, वायरिंग समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए, जिनकी तकरीबन कीमत 1,50,000 ₹ बताई जा रही है, घटना के 45 मिनट बाद भी अग्निशमन नहीं पहुंचा था और जब पहुंचा तब तक आग पर तो काबू पाया जा पाया जा चुका था साथ ही जहां आग लगी थी वहां तक दमकल सकरी गली होने से पहुंचने में असमर्थ था, इसलिए वापस लौटा दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.