अग्निवीर बनने के लिए युवा लगातार कर रहे कड़ी मेहनत, खेल मैदान पर हुआ फिज़िकल ट्रायल.. 150 युवा हुए शामिल
नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ
सोल्जर फिजीकल ग्रुप द्वारा अग्निवीर का फिजीकल ट्रायल लिया गया। यह जानकारी देते हुए कोच उदय बिलवाल ने बताया कि सितंबर माह में होने वाली अग्निवीर की भर्ती के लिए झाबुआ में फिजिकल का टेस्ट ट्रायल लिया गया। जिसमें झाबुआ , धार, कुक्षी रतलाम जावरा के लगभग 150 युवाओं ने भाग लिया। जिसमें लगभग 115 युवाओ ने क्वालीफाई किया।
