विपुल पंचाल, झाबुआ
हाल ही में मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महीने की 1 तारीख को सचिवालय में होने वाले वंदे मातरम् गान पर रोक लगाकर लाखों देशभक्तों की भावनाओं को आहत किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यप्रदेश सरकार के इस निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए तत्काल वंदे मातरम् गीत की परंपरा को पूर्ववत करने की मांग की। क्योंकि भारत देश जब अंग्रेजों का गुलाम था तब भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारों से ही क्रांतिकारियों ने एक जोश पैदा हो जाता था एवं जिन नारों व गीत की वजह से आज इस भारत देश को आजादी मिली है उन्हीं को आज की कांग्रेस सरकार बंद कर रही है। इसी के विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय परिसर में वंदे मातरम गान गाया व मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लिया गया निर्णय अत्यंत निंदा की। विद्यार्थी परिषद ने मांग की कि स्कूल से लगाकर महाविद्यालय तक प्रतिदिन वंदे मातरम् गीत का गान होना चाहिए। छात्रों के अंदर देश के प्रति देश भावना को जाग्रत किया जाना चाहिए। अगर वंदे मातरम् पर मध्य प्रदेश की सरकार, उचित निर्णय नहीं लेती है तो विद्यार्थी परिषद जिलेभर में चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री अरविंद नागर, मानसिंह बारिया, यश पंवार, कापसिंह भूरिया, पवन परमार दिलीप मकवाना, भारत गुर्जर, पवन गरवाल, दर्शन कहार आदि विद्यार्थियों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।