अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (SFS) के द्वारा किया गया रक्तजांच अभियान का आयोजन, सिकल सेल की भी हुई प्राथमिक जांच

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के SFS (students for seva) द्वारा चलाया जा रहा ब्लड टेस्टिंग अभियान के निमित्त आज शहर के शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय, शा. आदर्श महाविद्यालय, एवं शा. कन्या महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में निशुल्क टेस्ट कराकर अपना रक्त समूह जाना एवं झाबुआ जिले में व्याप्त बीमारी सिकल सेल की प्राइमरी जांच भी इस टेस्ट के दौरान संभव हुई । इस अवसर पर महाविद्यालयों के स्टॉफ ने भी जांच उपरांत अपना रक्त समूह जाना, तीनों महाविद्यालयों के लगभग 450 विद्यार्थियों ने अपना रक्त समूह जाना। जिसमे से केवल तीन छात्राओं में सिकल सेल की प्राथमिक जांच पॉजिटिव आई है ।

जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री वैभव जैन ने बताया कि विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में सभी महाविद्यालयों में इस अभियान को चला रही है इससे आवश्यकता पड़ने पर युवा रक्तदान कर सकेगा व वह प्राप्त भी कर सकेगा झाबुआ जिला एक जनजाति बाहुल जिला है जिसमें विगत दिनों हमने देखा कि सिकलसेल जैसी एक भयानक बीमारी भी ग्रामीण जनों में अधिकतम पाई जाती है जिससे कि उनमें एक अंतराल के बाद रक्त की कमी होती है ऐसे संकट के समय में समय अनुरूप उन लोगों को उनके ग्रुप का ब्लड मिल जाए और बीमारी को कम प्रभावी किया जाए इस अवसर पर तीनों महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर बड़ी संख्या में अपने रक्त समूह को जाना । एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से मॉडल कॉलेज इकाई अध्यक्ष कमलेश सिंगार इकाई मंत्री आशीष डावर इकाई उपाध्यक्ष पिंकी मोहनिया पीजी कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष विनोद गणावा प्रकाश परमार परमार आयुष मिश्रा सुनील वसुनिया व कन्या महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.