अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (SFS) के द्वारा किया गया रक्तजांच अभियान का आयोजन, सिकल सेल की भी हुई प्राथमिक जांच
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के SFS (students for seva) द्वारा चलाया जा रहा ब्लड टेस्टिंग अभियान के निमित्त आज शहर के शासकीय चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय, शा. आदर्श महाविद्यालय, एवं शा. कन्या महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में निशुल्क टेस्ट कराकर अपना रक्त समूह जाना एवं झाबुआ जिले में व्याप्त बीमारी सिकल सेल की प्राइमरी जांच भी इस टेस्ट के दौरान संभव हुई । इस अवसर पर महाविद्यालयों के स्टॉफ ने भी जांच उपरांत अपना रक्त समूह जाना, तीनों महाविद्यालयों के लगभग 450 विद्यार्थियों ने अपना रक्त समूह जाना। जिसमे से केवल तीन छात्राओं में सिकल सेल की प्राथमिक जांच पॉजिटिव आई है ।
