अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का 72वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया 

0

झाबुआ डेस्क। चंद्रशेखर आज़ाद बालक छात्रवास झाबुआ एवं पर अतिथियों द्वारा भारत माता एवं भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद स्वागत भाषण  जिला अध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम झाबुआ के मुन्ना लाल निनामा ने दिया। 

पद्मश्री रमेश परमार जो कि मुख्य अतिथि थे उनके द्वारा अपनी जनजाति समाज की संस्कृति रीति रिवाज ,परम्परा को बनाये रखते हुए, कला कौशल के क्षेत्र में विद्यार्थियों और युवा आगे आए जिससे जनजाति धर्म संस्कृति को बचाये रखा जा सकता है इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा, मुख्य वक्ता भलसिंह बघेल ने अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की भूमिका, उद्देश्य के बारे मे बताया 26 दिसंबर 1952 जशपुर मे वनयोगी रमाकांत केशव उपाख्या बाला साहेब देश पांडे ने जनजाति समाज के सर्वागीण विकास के लिए छात्रवास, शिक्षा, श्रद्धा जागरण, हित रक्षा, आदि की नींव देश भर में रखी, साथ ही छात्रों द्वारा कार्यक्रम की परस्तु किये गए छात्रवास की गतिविधियों के बारे मे भेरला चौहान अधीक्षक ने बताया, संचालन कांजी भूरिया, ओर आभार अलकेश मेड़ा युवा प्रमुख द्वारा किया उपस्थित, गनपत मुनिया जिला संगठन मंत्री,छगनलाल गामड़, सुरभान गुंडिया, छितु सिंग मेड़ा,सरमा भूरिया, थावरसिंग कामलिया, विद्यार्थियों के पालक झाबुआ  जिले के  उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.