बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ
भारत माता की वास्तविक जय के लिए अखंड भारत के सपने को वर्तमान में जीने की आवश्यकता है। शारदा विद्या मंदिर के विशाल सभा कक्ष में आचार्य गणेश उपाध्याय ने अखंड भारत की यात्रा का मौखिक चित्रण अपने मुखारविंद से सुनाया। जिससे सभी विद्यार्थियों का ह्रदय द्रवित हो गया और आंखें नम हो गई।
