अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरभ वर्मा, पैरा बैडमिंटन प्लेयर राहुल सिंह की मौजूदगी में टूर्नामेंट का शुभारंभ
झाबुआ। खेल परिसर के हॉल में नेशनल ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और इंटरनेशनल रैंकिंग प्राप्त सौरभ वर्मा, पैरा बैडमिंटन के स्टेट चैम्पियन राहुल सिंह मौजूद रहे। कलेक्टर रजनी सिंह, एसपी अगम जैन, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उद्घाटन पर औपचारिक मैच कलेक्टर, एसपी विरुद्ध सीईओ, वरिष्ठ खिलाड़ी दिनेश सक्सेना के बीच खेला गया। उद्घाटन समारोह में सीनियर महिला एथलीट और भोपाल में हुए गेम्स में मेडल पाने वाली प्रफुल्ल शर्मा को भी सम्मानित किया गया।
