अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, एकलव्य-विक्रम अवार्ड विजेता सौरभ करेंगे टूर्नामेंट का उद्घाटन

0

झाबुआ। शुक्रवार से शुरू हो रहे नेशनल ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और एकलव्य अवार्ड विजेता सौरभ वर्मा आएंगे। टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार शाम चार बजे बहुउद्देश्यीय खेल परिसर में होगा। कलेक्टर रजनी सिंह, एसपी अगम जैन, नपा अध्यक्ष कविता सिंगार, उपाध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी, समाजसेवी लाेकेश दवे विशिष्ट अतिथियों के रूप में मौजूद रहेंगे। पहली बार इस टूर्नामेंट में पैरा बैडमिंटन के स्टेट विजेता राहुल सिंह भी हिस्सा लेंगे। 

मॉर्निंग बैडमिंटन क्लब अध्यक्ष संजय शाम, उपाध्यक्ष मनोज बाबेल और सचिव उमंग सक्सेना ने बताय, सौरभ वर्मा  ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रैष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरांवित किया है। वो धार से हैं। बेंगलुरु में आयोजित इन्फोसिस इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा में सौरभ ने पुरुष एकल वर्ग में विजेता का खिताब जीतकर अपनी श्रेष्ठ खेल प्रतिभा का परिचय दिया था। कोविड के कारण विगत वर्षों से राष्ट्रीय स्पर्धाएं नहीं होने के कारण सौरभ वर्तमान में पुरुष एकल वर्ग में नेशनल चैंपियन हैं। वो तीन बार वर्ष 2012, 2017 तथा  2019 में पुरुष एकल वर्ग में नेशनल चैंपियन का खिताब जीत चुके हैं। सौरभ नेशनल गेम्स 2015 में  पुरुष एकल वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं। विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित बैडमिंटन स्पर्धाओं में लगभग दस टाइटल जीत चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रैष्ठ प्रदर्शन करने पर सौरभ वर्मा को वर्ष 2008 में मध्य प्रदेश.शासन ने जूनियर वर्ग का सर्वोच्च खेल अवार्ड एकलव्य अवार्ड तथा 2014 में सीनियर वर्ग का सर्वोच्च खेल अवार्ड विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया। 

-तीन दिनों का आयोजन

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया, टूर्नामेंट रविवार तक चलेगा। इसमें पांचराज्यों के कई शहरों से नामी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चार वर्ग में प्रतियोगिता होगी। पुरुष ओपन सिंगल्स और पुरुष ओपन डबल्स में पहला इनाम 11 हजार 111 रुपए और दूसरा इनाम 5 हजार 555 रुपए रहेगा। 40 प्लस पुरुष डबल्स में पहला इनाम 5 हजार 555 रुपए व दूसरा इनाम 2 हजार 525 रुपए होगा। महिला ओपन सिंगल्स में पहला इनाम 7 हजार 777 रुपए और दूसरा इनाम 5 हजार 555 रुपए रखा गया है। खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था क्लब की ओर से की जाती है। आयोजन में लगने वाली सभी शटल अक्षय कटारिया उपलब्ध करा रहे हैं। ठहरने की व्यवस्था मनोज बाबेल अपनी होटल में देंगे। 

क्लब के सह सचिव दिनेश श्रीवास, कोषाध्यक्ष दिलीप कुशवाह, टूर्नामेंट अध्यक्ष निखिलेश नामदेव, संरक्षक प्रदीप रूनवाल, प्रदीप जैन, गिरीश गुप्ता, सुभाष माथुर, विवेक पेंटर, यशवंत त्रिवेदी, स्वप्निल सक्सेना, एजाज कुरैशी, सदस्य डॉ. राहुल गणावा, सुनील परमार, इरफान खान, नीरज कालभोर, पंकज कोठारी, सार्थक मेहता, जगदीश रावत, हेमेंद्र डिंडोर, मयंक रूनवाल, ऋषि शेखावत, हिमांशु आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.