सैय्यदना साहब के जन्मदिन पर बोहरा समाज द्वारा निकाला जाएगा चल समारोह

0

झाबुआ डेस्क। दाऊदी बोहरा समाज हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब (स.आ.व) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में झाबुआ में बोहरा समाज द्वारा 15 सितंबर रविवार को चल समारोह निकाला जाएगा । जिसमे झाबुआ के जनाब हुसैन भाई खुमुसी वाला ,वालि मुल्ला नुरूदीन भाई पिटोलवाला, सेक्टरी मुल्ला मुर्तुज़ा भाई, प्रोसेसिंग मनाज़ बेंड कमिटी ताहेरी भाई, अब्बास भाई, अली भाई, मुस्तुफा भाई, फखरी भाई के साथ 4 घोड़े 2 पायलट बाइक के साथ अली मोहम्मद अली इज़्ज़ी स्काउट बेंड मेजर मुफ़्फ़दल बगीचे वाला के साथ झाबुआ मदरसा के बच्चे ड्रेस कोड के साथ शामिल होंगे। जिसमें आस पास के गांव के बोहरा समाज के लोग शामिल होंगे। चल समारोह का समय रविवार सुबह 8.30 बजे से दिलीप गेट से शुरू हो कर थांदला गेट, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, बाबेल चौराह,लक्ष्मी बाई चौराह, सुभाष मार्ग, सरदार भगत सिंह मार्ग, होते हुए बोहरा मस्जिद पर पहुँचेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.