झाबुआ- व्यापारियों की एक जुटता का प्रतीक लोगो का बुधवार को चिंतामण गणेश मंदिर मेन रोड पर वरिष्ठ व्यापारियों द्वारा किया गया। पिछले कई माह से व्यापारियों के प्रतिक चिन्ह को लेकर विचार मंथन चल रहा था। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा मनीष व्यास को लोगो बनाने का कार्य सुपुर्द किया था जो बन कर तैयार हो गया है और शहर के 600 प्रतिष्ठानों में इन्हे लगाने का काम एक माह में पूरा कर लिया जाएगा। सकल व्यापारी संघ के सचिव कमलेश पटेल एवं उपाध्यक्ष मनोज बाबेल ने बताया कि व्यापारियों में संगठन की शक्ति जगाने और एक जैसा भाव उत्पन्न करने की मंशा से एक जूटता का प्रतीक कहलाने वाले व्यापारी के प्रतीक चिन्ह ‘लोगोÓ का बुधवार को अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुजानमल कटकानी, अनोखीलाल साकी, जवाहर सिंधी, हाजी फकरुद्दीन बोहरा एवं हाजी लियाकत हुसैन सैयद की गरीमामय उपस्थिति में किया गया ।संगठन के मनोज कटकानी एवं राजनारायण गुप्ता ने बताया कि लोगों बनाने के लिये गत एक माह से विचार मंथन का दौर जारी था। अनेक प्रयासों के बाद लोगों को अन्तिम रूप दिया गया जो इन्दौर की प्रतिष्ठित फर्म द्वारा बनाया जा रहा है। लोगों बनाने में व्यापारी संघ के मनीष व्यास, मनोज जैन मनोकामना एवं धर्मैन्द्र मालवीय ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। प्रतिष्ठानों पर लोगों लगानेका कार्य शुरू हो गया है इन्हे लगाने के लिये एक दल का गठन भी किया गया है जो सभी प्रतिष्ठानों पर जाकर मुआयना कर लोगो कैसे लगाये जावेगें इस बात का निर्णय लेकर इस कार्य को गति प्रदान करेंगे। कार्यक्रम की शुरुवात में सभी अतिथियों का सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पहारों से स्वागत किया । इस अवसर पर राजेन्द्र यादव, कैलाश श्रीमाल, अशोक सकलेचा, संजय शाह, संजय कंाठी, दीपक जैन, नीतीन सांकी, पंकज साकी, मुकेश लोढा,गोपाल सोनी, राजेन्द्र जैन, निर्मल आचार्य, हार्दिक अरोडा,दीपक माहेश्वरी रितेश कोठारी, राजेश शाह, मयंक त्रिवेदी, प्रेमप्रकाश कोठारी, सहित बडी संख्या में व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पंकज मोगरा ने किया आभार प्रदर्शन नीरजसिंह राठौर द्वारा किया गया।
Trending
- महादेव मंदिर के भक्तों द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन kiya
- शिव गंगेश्वर मंदिर प्रांगण में हुआ विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन
- नानपुर मे झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक करवाया बंद, अवैध रूप से चला रहे पैथोलाजी लैब संचालक को दी चेतावनी
- गौ हत्या के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
- सेजावाड़ा के परेश गणावा ने रचा इतिहास, राज्य स्तरीय ओलंपियाड में फहराया परचम
- कलेक्टर के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई
- राज्य स्तरीय क्वालिटी टीम ने किया सीएचसी जोबट का निरीक्षण
- बाबा क्लब के तत्वावधान में प्रथम ओपन कबड्डी प्रतियोगिता 3 जनवरी से
- जीआरपी मेघनगर की सतर्कता से दो लापता नाबालिग सुरक्षित परिजनों को सौंपे गए
- नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी का आजाद शिक्षक संगठन ने किया स्वागत