शिवगंगा समग्र विकास के लिए कावडय़ात्रा निकल दे रहा मेरा गांव मेरा तीर्थ बने का संदेश

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ
शिवगंगा समग्र ग्राम विकास परिषद झाबुआ द्वारा पारा, पिटोल, राणापुर, काकनवानी, बामनिया, आजादनगर पर कावड़ यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है जानकारी देते हुए राजाराम कटारा ने बताया कि मेरा गांव मेरा तीर्थ बने की संकल्पना को गांव-गांव में संदेश देने के लिए कावड़ यात्रा का आयोजन हुआ। कटारा ने कहा कि मेरा गांव मेरा तीर्थ अर्थात सम्पूर्ण समृद्धिशाली गांव जिसमें जल जंगल जमीन जानवर जन के संवर्धन से समृद्धि के आयामों को सीखने का आवाहन किया जा रहा है। शिवगंगा द्वारा विगत अनेकों वर्षों से मेरा गांव मेरा तीर्थ बने के भाव को जगाने के लिए कावड़ यात्रा के माध्यम से जन जागरण सामाजिक जागरण के काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज पारा विकास खंड के 1000 कावडि़ए देव जरी से जल भरकर रात्रि विश्राम बढ़ा सेमलिया करेंगे, जिसमें परम पूजनीय कानूजी महाराज धर्म सभा को संबोधित करेंगे। काकनवानी की धर्मसभा को भीमा भाई महाराज रूपगढ़ पिटोल की धर्म सभा को राम सिंह भाई मेडा भाबरा की यात्रा को बहादुर भाई डामोर बामणिया की कावड़ यात्रा को सुरसिंह मीणा राणापुर विकासखंड की कावड़ यात्रा में धर्म सभा पद्मश्री महेश शर्मा संबोधित करेंगे। सभी कांवडिय़ों को मेरा गांव मेरा तीर्थ की संकल्पना को साकार करने का संकल्प दिलाया जाएगा और यह सब युवा अपने अपने गांव में अलग-अलग आयामों के लिए लगातार प्रशिक्षण सीखेंगे। आज रात्रि विश्राम करने के बाद कल सोमवार को शिवगंगा द्वारा स्थापित गांव गांव में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा जिसमें पूरे गांव में शोभायात्रा गांव गांव की धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरा गांव शामिल होकर झाबुआ की समृद्धि के लिए संकल्पित होंगे।
)