रंग में पड़ा भंग – पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में लायसेंसी बंदूक से हुई गोलीबारी, 15 वर्षीय किशोर की मौत, 4 घायल
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
अब से कुछ देर पहले काकनवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मदरानी चौकी के ग्राम नागनवाट में कुछ वर्ष पहले हुए विवाद की रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लायसेंसी बंदूक से गोलीबारी कर दी, गोलीबारी में एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, और पांच लोग घायल हुए है, घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय झाबुआ में जारी है, मृतक का नाम सुखराम पिता पीपु गुड़िया बताया जा रहा है, घायलों के नाम गौतम, छगन, दिनू, लीला और एंजिला है। फिलहाल काकनवानी थाने पर प्राथमिकी की कार्यवाही जारी है।
