झाबुआ डेस्क। रंग आरोहण अभिनय एवं बहू प्रशिक्षण संस्था द्वारा माधोपुरा झाबुआ में आदिवासी समुदाय के बच्चों के साथ रंगमंच की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भील जनजातीय समुदाय के तीस बच्चों ने हिस्सा लिया। यह कार्यशाला पूर्णतः निःशुल्क थीं।
थियेटर कार्यशाला में संस्था के साथ जुड़कर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से स्नातक आयशा चौहान ने बच्चों को रंगमंच से जुड़ी बारीकियाँ सिखायी और अभिनय , सेल्फ़ एवरनेस की ट्रेनिंग से अवगत कराया ,बच्चों को रंगमंच से जुड़ी हुई बारीकियों के बारे में बताया गया। साथ ही वॉइस ट्रेनिंग, सेल्फ़ एवेयरनेस, थिएटर गेम्स, अभियान एम्प्रोवाईजेशन के बारे में बताया। रंगआरोहण के डायरेक्टर शैलेंद्र मंडोड ने बच्चों को भील जनजातीय संस्कृति के बारे भी बताया। हमने प्रतिभागियों को अलग अलग सिचुएशन में कैसे बिहेव करवा चाहिए ये सब अभिनय के माध्यम से समझाया।
