मैंटेनेंस के चलते 29 सितंबर को बिलीडोज में 33/11 केवी उपकेंद्र के बंद रहने से शहर के इन इलाकों में रहेगा बिजली प्रदाय बंद

- Advertisement -

विपुल पंचाल झाबुआ
बिलीडोज स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र में आवश्यक रख-रखाव तथा 33 केवी लाइन मैंटेनेंस एवं अन्य तकनीकी कार्यों के लिए 29 सितंबर को प्रात: 7 से 11 बजे तक शहर के 11 केवी फिडरों सर्किट हाउस एवं मारुति नगर का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।इस अवधि के दौरान इन फिडरों से जुड़े ट्रांसफार्मर का मैंटेनेंस पेड़ों की छटाई का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण गोपाल कॉलोनी, राजगढ़़ नाका, बसंत कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी, ब्लॉक कॉलोनी, मोजीपाड़ा, पुलिस कंट्रोलरूम, मारुति नगर, हाउसिंग बोर्ड, लक्ष्मी नगर, कैलाश मार्ग, रामदास कॉलोनी, सिद्धेश्वर कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी, सुखदेव विहार कॉलोनी आदि शहर के इलाकों इस कटौती से प्रभावित होंगे।इस संबंध में सहायक यंत्री उमाशंकर पाटीदार द्वारा बताया गया कि कार्य की आवश्यकतानुसार विद्युत का प्रदाय घटाया व बढ़ाया जा सकता है।